' विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयास करना है।
पिछले दो साल हम सभी के लिए काफी कठिन साल रहे है कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन और मंदी से लोगों के दिलो-दिमाग पर गहरा असर पड़ा है, ऐसे में इस दिन के महत्व को समझना तथा मनाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने वाले सभी लोगों को अपने काम के बारे में बात करने का अवसर प्रदान करता है. कोरोना महामारी के कारण हमारी मानसिक सेहत काफी प्रभावित हुई है, इसलिए इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10अक्तूबर 2022’ पर "मानसिक स्वास्थ्य एवं सभी के कल्याण को एक वैश्विक प्राथमिकता बनाना ”
विषय को निर्धारित किया गया है।
कोविड-19 के लंबे प्रभाव के बाद कोई भी देश मानसिक स्वास्थ्य का शिकार हो सकता है।
इसके अलावा, कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित कठिनाइयां पूरे विश्व के सामने आई हैं। पूरी दुनिया इन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नहीं है।विश्व में आत्महत्या करने वाले लोगों की दर बढ़ रही है।मानसिक स्वास्थ्य के अनुभव वाले लोग या उनके परिवार और अन्य लोगों को हमें यह बताना चाहिए कि उनका मानसिक स्वास्थ्य के कल्याण के लिए हमेशा सरकारों का आगे आना ही ज़रूरी नहीं होता। इसके बारे में आम लोग जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मेंटल हेल्थ (WFMH) द्वारा इस साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एवं सभी के कल्याण को एक वैश्विक प्राथमिकता बनाना” (Make Mental Health & Well-Being for All a Global Priority) निर्धारित की गयी है।दावा किया जाता है कि दुनिया के करीब 30 फ़ीसदी लोग कभी न कभी मानसिक दिक्कत का सामना करते हैं| यानी व्यक्ति कई बार उस धुंधली सी रेखा को पार कर लेता है जिसमें गुस्से और दुःख जैसे नकारात्मक विचारों के परे ऐसी भावनाएं उमड़ने लगती हैं, जिनमें काबू ही नहीं पाया जा सका| वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य पूरी दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती है| लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं और इससे कई तरह की अन्य समस्याएं भी उन्हें घेर लेती है|
ऐसे में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का समग्र उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों को जुटाना है| यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने वाले सभी हितधारकों को अपने काम के बारे में बात करने का अवसर प्रदान करता है, और साथ ही इस विषय पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर देता है कि दुनिया भर के लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को वास्तविकता बनाने के क्या करने की आवश्यकता है।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र