( स्वैच्छिक दुनिया ) मुम्बई :- कानपुर देहात के प्रभात इंजिनीरिंग कॉलेज के डायरेक्टर कानपुर निवासी डॉ निर्विकार कटियार को सर्वोच्च गुणात्मक एवं तकनीकी युवा निदेशक 2022 के आइकोनिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ निर्विकार को यह सम्मान टॉपनोच फाउंडेशन टेक्नोलॉजी (मुम्बई) द्वारा शिक्षाजगत में गहन विश्लेषण करने के उपरान्त देश के शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों की कमेटी ने दिया है। यह पुरस्कार डॉ. निर्विकार कटियार को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए दिया गया है।
टॉपनोच फाउंडेशन एजेंसी के विश्लेषक निरीक्षण में पूर्ववत इंजिनीरिंग कॉलेज कौशाम्बी के डॉ. रिज़वी इंजिनीरिंग कॉलेज में सबसे कम उम्र के निदेशक के रूप में डॉ. निर्विकार को उत्कृष्ट प्रशासनिक और शैक्षणिक क्षमता एवं उच्च शोध कार्य का अवलोकन के उपरान्त सर्वोच्च युवा कलात्मक एवं तकनीकी निदेशक पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी उनको ऐसे कई सम्मान जैसे प्रज्ञा भारती और विज्ञान वाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने अनुभव, आत्मविस्वाश और ज्ञान से कई इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा को बेहतर, गुणात्मक और रोजगार पूरक बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर इस मुकाम को हासिल किया है। अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पांच पुस्तकों का विमोचन किया और नई खोज कर अब तक अपने नाम छः पेटेन्ट भी किये।
अपने कैरियर में डॉ. कटियार कई शैक्षणिक संस्थानों में डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अपनी इस सफलता में डॉ. निर्विकार कटियार ने पूरा श्रेय अपने माता पिता, परिवार के सभी सदस्य एवम दोस्तों को उनके प्यार, सहयोग, प्रोत्शाहन एवं अटूट विश्वास को दिया।
मुम्बई में स्थित होटल सहारा स्टार मे 8 अक्टूबर 2022 को टॉपनोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित आइकोनिक एजुकेशन सम्मिट & अवार्ड 2022 की इस संगोष्ठी में मुम्बई की राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, कानून और राज्य न्याय मंत्री श्री यस. पी. सिंह बघेल, बी. जे. पी. प्रवक्ता श्री संबित पात्रा, मंत्री श्री रवि किशन, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और लारा दत्ता उपस्थति रहे। जिन्होंने डॉ. निर्विकार कटियार को यह पुरस्कार देकर उनके इस शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए सराहना की।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र