( स्वैच्छिक दुनिया ) ,मुज़म्मिल अहमद कानपुर :- राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित संस्कार भारती कानपुर एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज आजाद नगर, कानपुर के सहयोग से 15 दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई कार्यशाला में 10 से 17 तथा 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के कानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के लगभग 105 छात्र- छात्राओं ने म्यूरल, क्ले क्राफ्ट, फ्लावर मेकिंग, पोर्ट्रेट, पेपर मेंसी, ब्लॉक प्रिंटिंग, जलरंग, तैलरंग, ऐक्रेलिक आदि विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में विश्व पर्यावरण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण पाठक स्नातक विधायक, प्रोफेसर इंद्रमोहन रोहतगी, श्री अमित अग्रवाल, डॉ. अंगद सिंह आदि ने प्रतिभागियों को अपने उद्बोधन से कला कि आज के समय में कितनी आवश्यकता है इस बारे में बताया। कार्यशाला में डॉ. अजय पाठक, संतोष दिक्षित, राजकुमार सिंह, आध्यात्म शिवम झा, रिचा चंद्रा, आस्था मालवीय आदि ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया कार्यक्रम का सफल •संचालन सुश्री तुशमुल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. दीपा पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉ. रोचना विश्नोई, डॉ. रीता वर्मा, पूजा अवस्थी, कविता सिंह, दिवाकर निगम, राजकुमार सिंह, रेनू अग्रवाल, राजन आनंद, डॉ. प्रियंका पांडे आदि उपस्थित रहे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र