दिये गये निर्देश के क्रम में प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम में एक ओर जहाँ प्राधिकरण के जोन-1 में स्थित 07 परिसरों में किये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया वहीं दूसरी ओर जोन-4 में स्थित ग्राम सनिगवाँ व दहेली सुजानपुर में प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त
कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम राजस्व, अभियन्त्रण एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सनिगवाँ एवं दहेली सुजानपुर में लगभग 55,570वर्गमी0 प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 83.35 करोड़ रूपये आंकलित है
उक्त क्षेत्र में लगभग 20,000वर्गमी0 भूमि पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी के0डी0ए0 की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया
उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्री अरविन्द सिंह द्वारा अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग तथा प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश अनवरत रूप से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये जा रहे है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सम्बन्धित प्रवर्तन प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में सतत् रूप से निगरानी बनाये रखें जिससे कि अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके एवं अवैध निर्माणकर्ता के हौसले पश्त हो सके तथा आम जनता को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्राधिकरण की टीम द्वारा विगत् कई माह से अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग/अवैध कब्जे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे है। विगत् 10 माह में लगभग 1000 करोड़ रूपये से अधिक प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.05.2022 को के0डी0ए0 के अभियन्त्रण, प्रवर्तन एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दहेली सुजानपुर की आराजी संख्या-2237 एवं ग्राम सनिगवाँ की आराजी 204/1, 893, 894, 992 में कुल लगभग 5.557हे0 अर्थात् 55,570 वर्गमी0 भूमि पर हुये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 83.35 करोड़ रूपये आंकलित है।
उक्त टीम द्वारा उन्हीं क्षेत्रांे में लगभग 20,000 वर्गमी0 भूमि पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र