हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर वाजा महिला इकाई दिल्ली का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न



( स्वैच्छिक दुनिया ) नई दिल्ली :- गत दिनों नई दिल्ली के पालम स्थित डाबरी रोड पर एनवाईएफ के हाल में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया महिला इकाई दिल्ली प्रदेश द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में महिला पत्रकारों व साहित्यकारों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई, आयोजन की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री कीर्ति काले थी, कार्यक्रम में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाजा इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का विशेष सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम 

की अध्यक्षता वाजा इंडिया महिला इकाई दिल्ली की अध्यक्ष अर्चना शौशिल्या ने किया तथा संचालन वाजा इंडिया "महिला इकाई" दिल्ली की महासचिव व नई पीढ़ी की संवाददाता टीना पुरी जिंदल द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में पत्रकारिता व लेखन  सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली तमाम महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिनमें , रमा सिन्हा, रीता मिश्रा मंजू रानी,नीरू जी,सीमा तंवर हरी प्रिया पांडे,रीता चुघ,आरती सिंह, सलोनी गुलाटी, जगजीत कौर, सुनीता पॉपली, सुषमा त्यागी, डॉक्टर पवनदीप कौर, अर्पिता कुकरेजा,सीमा शर्मा, तान्या महाजन, नोबेल शर्मा, चंद्रकांता मिश्रा, दीपा आजाद इतिहास शामिल थीं I


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें