( स्वैच्छिक दुनिया ) रानीखेत ,उत्तराखंड :- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विकासखण्ड ताड़ीखेत के विभिन्न विद्यालयों में तम्बाकू निषेध शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानीखेत उपमंडल सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों ने समाज से तम्बाकू को निषेध करने की शपथ ली। विकासखण्ड ताड़ीखेत के चौकुनी स्थित ब्राइट जूनियर हाईस्कूल में भी तम्बाकू निषेध शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां विद्यार्थियों ने चार्ट ,स्लोगन,भाषण के माध्यम से तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा समाज में जागरूकता लाकर तम्बाकू निषेध करने के बारे में चर्चा की। ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी किया । प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों एंव कार्मिकों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई।तथा विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे भी जानकारी प्रदान की।ब्राइट जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में शिक्षकों, विद्यार्थियों ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रबन्धक नन्दन सिंह नेगी, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार,मनीष कुमार,भुवन सिंह बिष्ट, विनिता आर्या, अंजलि नेगी उपस्थित रहे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र