( स्वैच्छिक दुनिया ) लखनऊ :- विश्व पर्यावरण दिवस"पर लखनऊ महिला सेवा ट्रस्ट /सेवा उत्तर प्रदेश बाराबंकी की टीम ने गाज़ी मेमोरियल एकेडमी सतरिख में बच्चो के साथ पर्यावरण जागरूकता तथा ड्रॉइंग कंपीटिशन का आयोजन किया I
जिसमे ज़िला समन्वयक हस्सान उस्मानी ने लखनऊ महिला सेवा ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्री फरीदा जलीस द्वारा 1 जून से 15 जून तक पर्यावरण पखवारा मनाने तथा 1000 पौधों को रोपित करने की लक्ष्य की जानकारी दी और बच्चो को पर्यावरण को स्वच्छ रखने ,पानी, बिजली की बचत करने,पोलेथिन का इस्तेमाल नही करने अपने आस पास के स्थान को साफ सुथरा रखने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। सेवा और गाज़ी मेमोरियल एकेडमी टीम ने भी पर्यावरण सुरक्षा के पोस्टर बनाकर जागरूकता का काम किया।सेवा टीम की मास्टरट्रेनेर बिंदु पांडेय बेन ने कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगो को पर्यावरण की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर सेवा से नीतू,शबाना,पूनम,ज़रीन,अंशु,गीता बेहेन तथा गाज़ी मेमोरियल एकेडमी से मो० ज़ुबैर ,मोo सुफ़ियान ,तानिया मिश्रा, सामिया,सोनाली उपस्थित रही।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र