पर्यायवरण को पेट्रोल से प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देने हेतु ई-बाइक से निकाली जागरूकता रैली

( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व क्रेयान मोटर्स के संयुक्त तत्वाधान मे जन-जन तक नगर  आये दिन पेट्रोल के दाम बढने व पेट्रोल से प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देने हेतु ई-बाइक से जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जनसामान्य हो प्रदूषण से पर्यायवरण को पेट्रोल से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया जिसके साथ ही ई बाइक व बिजली से चलने वाली चीजों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। 

       कार्यक्रम का आरम्भ रामबाग एजेंसी की मैनेजर सुश्री शिखा गौतम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली कार्यक्रम का आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व क्रेयान मोटर्स के तत्वाधान में जनसामान्य को पेट्रोल से प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देने, ई-बाइक से पर्यायवरण को सुरक्षित रखने का संदेश देने हेतु गो ग्रीन इनिशिएटिव के तहत ई-बाइक जागरूकता रेली निकाली गई जो कि एक बहुत अच्छी पहल है। 

रैली का आरम्भ एन0आर0एम0जी0 मोटर्स एम0आर0 टावर्स रामबाग 80 फिट रोड कानपुर से सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज कानपुर होते हुए नेशनल ग्राफिक्स से होते हुए जागृती रेस्टोरेन्ट से प्रभाकर मसाले एक्सप्रेस रोड से सुभाष सांस्कृतिक केन्द्र 352/5 बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर पर समाप्त हुई। 

रैली के दौरान मुख्य रूप  से आए विचारों में लिखा था प्रकृति का न करें हरण, आए बचाए पयार्यवरण, करें ई-बाइक का प्रयोग, पयार्यवरण रक्षा करना है कर्तव्य हमारा और सिर्फ यही हैनारा हमारा करें ई-बाइक का प्रयोग, अपने पर्यायवरण को मिलकर स्वच्छ बनाए आओं करे सभी ई-बाईक चलाएँ, पर्यायवरण के लिए ई-बाईक चलाओ,देश बचाओ, दुनिया बचाओं, पर्यायवरण को पेट्रोल से प्रदूषित होने से बचाने के लिए करें ई-बाइक का प्रयोग आदि।

रैली के दौरान सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज कानपुर में सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज कानपुर के प्रबंधक शहनवाज खान जी, नेशनल ग्राफिक्स से अयाज उस्मानी, प्रभाकर मसाले एक्सप्रेस रोड में नरेन्द्र ओमर व महेन्द्र ओमर द्वारा शिल्पाहार वितरित कर रैली का स्वागत किया गया।

संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि पेट्रोल से प्रदूषित होने से बचाने का संदेश देने हेतु ई-बाइक से जागरूकता रैली निकाली गईजिसमें संस्था के समाजसेवियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया जिसके लिएसंस्था सभी का आभार व्यक्त करती है। 

इस कार्य्रकम में मुख्य रूप से रामबाग एजेंसी की मैनेजर सुश्री शिखा गौतम, खुशबु त्रिवेदी, सिमरन अहिरवार, सिटी पब्लिक स्कूल चमनगंज कानपुर के प्रबंधक शहनवाज खान जी, नेशनल ग्राफिक्स से अयाज उस्मानी, प्रभाकर मसाले एक्सप्रेस रोड में नरेन्द्र ओमर व महेन्द्र ओमर समाजसंेवियों में अंजु उपाध्याय, राम मोहन अग्निहोत्री, प्रामोद कुमार शर्मा, अश्वनी तिवारी, कान्ति शरण निगम, संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी,समन्वयक प्रतीक धवन, गौरव सचान, एडवोकेट उमाकान्त शर्मा, अंजु वर्मा, सुचि अवस्थी, मंजु लता दुबे, प्रदीप पाण्डेय शिवानी सोनवानी सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।


 1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें