( स्वैच्छिक दुनिया ) ,मुज़म्मिल अहमद कानपुर :- अशोक नगर स्थित गीतांजलि कथक केंद्र के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय कथक कार्यशाला के समापन अवसर पर कानपुर की योग गुरु श्रीमती पूनम बाजपेई जी ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम बाजपेई ने प्रतिभागियों को संबोधित कर उनको कथक नृत्य सीखने को प्रेरित किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए । कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार डॉ कुमकुम धर एवं गीतांजलि कथक केंद्र की संचालिका श्रीमती तूलिका मिश्रा बाजपेई ने बिगनर बैच में तत्काल, तीन ताल का ठेका, हस्तक एवं तिहायां सिखाएं तथा इंटरमीडिएट बैच में श्लोक कर्पूर गौरम करुणावतारं ,कविता जय शंकर कैलाश पति तथा माखन चोरी पर भाव सिखाया जिसको प्रतियोगियों ने तबले लहरें के साथ प्रस्तुति दी। लहरें पर श्री राजकुमार सिंह व तबले पर श्री निशांत कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर मनमौजी डॉट कॉम के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मयंक गुप्ता उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की। इसके अलावा कार्यक्रम में गीतांजलि कथक केंद्र के प्रबंध संचालक श्री शुभम वाजपेई, योग गुरु श्री आशुतोष बाजपाई, श्रीमती शुभांजलि अभिषेक अस्थाना उपस्थित रहे । संस्था के शिष्यों में सौंदर्य गुप्ता, हर्षिता श्रीवास्तव, स्वाति पांडे , रितिका सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया संस्था का मुख्य उद्देश्य शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की ओर युवाओं को आकर्षित करना है और गीतांजलि कथक केंद्र आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करता रहेगा।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र