संस्थान के नाम पर धन उगाही का खेल


( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- कानपुर नगर स्थित संस्था वरदान फाउंडेशन यूपी, सूचना उपरांत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की यथासंभव मदद व यातायात नियमों के पालन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करती है। संस्थान के नाम पर कुछ लोग समाज में सदस्यता हेतु  धन ऊगाही का खेल कर रहे हैं।

                  जिला कानपुर देहात में दिनांक 13 जून 2022 को कुछ वॉलिंटियर्स द्वारा एसएसपी ऑफिस में यह जानकारी प्रदान की गई कि उनके  द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान संस्थान द्वारा नहीं किया गया है। संस्थान को जब मामले के विषय में ज्ञात हुआ तो कृष्ण शर्मा चेयरमैन वरदान फाउंडेशन द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से अखिलेश सिंह के कृत्यों को जानकारी प्राप्त हुई।जब बात हुई तब मालूम चला की जिला कानपुर देहात में अखिलेश सिंह नामक व्यक्ति को जिले में टीम गठित व यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके लिए संस्था सुनिश्चित सदस्यता शुल्क लेती है जो कि अखिलेश सिंह द्वारा नही प्रदान की गई। सदस्यता शुल्क के एवज में संस्थान कार्यकर्ताओं को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराता है। प्रति वॉलंटियर द्वार प्रतिदिन 30 से 40 लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ ग्रहण करनी होती है। जिसके लिए संस्थान प्रस्ताव पत्र द्वारा उनके कार्य के आधार पर उनको भुगतान करती है। साथ ही अखिलेश सिंह द्वारा सदस्यता के नाम पर नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को गलत जानकारियां देकर उन्हें संस्थान में जोड़ा गया संस्थान द्वारा समय-समय पर मीटिंग के आयोजन भी किए जाते रहे जिसमें उन्होंने कभी भी अपनी सहभागिता नहीं निभाई कार्यों के आधार पर कुछ वॉलंटियर को संस्थान द्वारा सम्मानित भी किया गया। अखिलेश द्वारा सदस्यों से धन लेकर संस्थान को नहीं अवगत कराया गया और और नही ही कोई जानकी प्रदान की गई। जब भी संस्थान ने हिसाब किताब की बात की तो किसी ना किसी प्रकार की समस्या का हवाला देकर अखिलेश सिंह इसे टालते रहें। जिस वजह से संस्थान ने वॉलंटियर के समस्त भुगतान रोक दिए। अभी तक संस्थान द्वारा भेजी गई प्रचार सामग्री न तो अभी तक संस्थान को प्राप्त हुई और नही कोई रिकॉर्ड उसके बावजूद भी संस्थान ने उनको कई बार चेतावनी भी दी। जिस पर उनके द्वारा बार बार यह धमकी दी गई की में जिले में बैठता हूं।  अखिलेश सिंह द्वारा संस्थान पर गलत आरोप लगाए गए। जिसकी जांच के लिए संस्थान द्वारा प्रार्थना पत्र भी प्रेषित किया गया। अखिलेश सिंह व टीम द्वारा लगभग 4 लाख से अधिक की धन उगाही की गई।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें