( स्वैच्छिक दुनिया ) उन्नाव :- शुक्लागंज,आज अलंकार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच की शुक्लागंज इकाई के द्वारा कानपुर,औरैया, शुक्लागंज एवं उन्नाव, के कवियों का सम्मान किया गया! उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सभासद श्री छेदी लाल निषाद रहे, एवं संचालन का भार श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने संभाला!
संस्था के संरक्षक पंडित रवि शर्मा एडवोकेट ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पुराने रचनाकारों के सम्मान के साथ नई प्रतिभाओ का विकास भी है! संस्था ने कानपुर के श्री अजीत राठौर लुल्ल कानपुरी, श्री अशोक शास्त्री, श्री देवी चरण कश्यप, श्री राजीव मिश्रा, श्री आदित्य कटियार,श्री अनुज मनमीत, श्री रामगोपाल अवस्थी, श्रीमती सीमा वर्णिका, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती नीरु श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति गुप्ता, औरैया के श्री जय बिहारी शुक्ल जय, शुक्लागंज के श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्री राहुल पांडेय, श्री अभिषेक अस्थाना, श्री विट्ठल गोष्वामी, कु मृणालिनी शर्मा,श्री शिवांश शुक्ल, श्री रामेंद्र बाजपेई, एवं उन्नाव के सरपट् उन्नावी आदि का सम्मान किया! सभी कवियों ने कविता पाठ कर उपस्थिति जन समूह में साहित्य के प्रति अभिरुचि जगाई! धन्यवाद ज्ञापन श्री अतुल शुक्ला ने किया! कार्यक्रम के संयोजन में श्री योगेंद्र यादव, श्री हिमांशु निषाद, श्री पंकज पाल, श्री अनिल शर्मा, श्री विपिन तिवारी, श्री पुत्तन शर्मा ( मोरा ट्रेडर्स), श्री राजू सविता, आदि ने किया!
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र