( स्वैच्छिक दुनिया ) लखनऊ :- लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महान भारतीय रहस्यवादी कवि एवं संत कबीर दास जी की जयंती के पावन अवसर पर विश्वबंधुत्व एवं मानवता के भावों को स्थापित करने के लिए आज दिनांक 14 जून, 2022 को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें कबीर के जीवन चरित पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं कबीर-वाणी संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । निर्माता-निर्देशक कीर्ति कुमार जी ने कबीर-वाणी संध्या में छात्रों के प्रोत्साहन हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराई। प्रोफ़ेसर मनुका खन्ना ने निर्णायक के रूप में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। विभिन्न धर्मो के कर्मकांड व अंधविश्वासों को दूर कर शांति व मानवता की स्थापना के इस सामूहिक प्रयास को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर राकेश चंद्रा, प्रोफेसर अनिल मिश्रा एवं डॉ प्रशांत शुक्ला के साथ विविध संकायो के शोध-छात्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के साथ काव्योम नामक सांस्कृतिक संस्था ने आयोजित किया।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र