( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित 'मेरा विद्यालय , मेरी पहचान' कार्यक्रम के अंतर्गत देवरिया जनपद के 2 परिषदीय विद्यालयों , प्राथमिक विद्यालय , सियरही , एकसरहा , लार एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय , सहवा , देसही , देवरिया का चयन प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालयों में किया गया है । ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान , रामपुर कारखाना देवरिया द्वारा राज्य स्तरीय 'मेरा विद्यालय, मेरी पहचान' कार्यक्रम 2021-22 के जनपद स्तरीय चरण के अंतर्गत जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से ' नामांकन , ठहराव व सामुदायिक सहयोग से आधारभूत संरचनाओं के विकास विषयक उपलब्धियों व कार्ययोजना को विद्यालय के फोटोग्राफ्स सहित प्रविष्टियाँ 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित की गई थीं । इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के एक सर्वश्रेष्ठ प्रथमिक विद्यालय व एक सर्वश्रेष्ठ उच्च प्राथमिक विद्यालय का चयन करना था । प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन तीन वाह्य सदस्यीय पैनल के माध्यम से कराया गया । पैनल में अशोक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता कुँवर शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं डॉ. सरोज कुमार सिंह तथा जनता इंटर कॉलेज के प्रवक्ता आनन्द प्रसाद थे । पैनल ने निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सियरहीं, एकसरहा, ब्लॉक लार के प्रधानाध्यापक संदीप सिंह व उच्च प्राथमिक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय , सहवा , ब्लॉक देसही देवरिया के प्रधानाध्यापक जयनाथ प्रजापति के राइट अप को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु संस्तुत किया । इस प्रकार पूरे प्रदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से इन 100 विद्यालयों का चयन किया गया जिसमें देवरिया के दोनों विद्यालय 47वें व 48 वें क्रमांक पर रहे । कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ० प्रसून कुमार सिंह ने कहा कि इन दोनों विद्यालयों के चयन ने इस मिथक को तोड़ने का सफल प्रयास किया है कि सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालयों से कमतर हैं । डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय , वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अमित कुमार सिंह, डायट प्रवक्ता अखिलेश राय, सतीश मिश्र , डॉ.परशुराम , राकेश सिंह ,अनिल तिवारी ,भानु प्रताप , शिव प्रताप सिंह ,डॉ. दिलीप गोंड , आफताब एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लार गुंजन द्विवेदी , खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही महेंद्र प्रसाद , एआरपी संघ के मण्डल अध्य्क्ष पंकज शुक्ल प्राणेश व जनपद के शिक्षकों ने चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों को राज्य स्तर पर इस शानदार सफलता हेतु बधाईयाँ प्रेषित कीं।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र