( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- कानपुर नगर में विज्ञान भारती कानपुर द्वारा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव में कानपुर विज्ञान महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय3क वेविनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ पूजा खरे, प्रिंसिपल साइंटिस्ट प्लांट प्रोडक्शन एंड प्रोटेक्शन डिवीजन ,सीएसआईआर एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर भावना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर आईआईटी बीएचयू रही। मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि बायोचार उच्च कार्बन उक्त ठोस पदार्थ हैं। वह उच्च तापमान पर तैयार किया जाता है, जिसमे ऑक्सीजन अनुपस्थित रहती या कम मात्रा में होती है। यह कहा जा सकता हैं कि यह एक आंशिक अवायवीय प्रकिया है। जिसमे किसी भी कार्बनिक ठोस पदार्थ को भिन्न भिन्न तापमान पर रख कर बायोचार को तैयार किया जाता है। बायोचार एक बहुत ही प्रभावशाली उर्वरक है जो कि अवशिषट कार्बनिक पदार्थो कि पायरोलिसिस की प्रकिया द्वारा तैयार जाता है।
डॉ सुनील मिश्रा, डॉ डी एस बाग, डॉ अर्चना दीक्षित, , कौस्तुभ ओमर, प्रशांत खरे, डॉ बी. एन. आचार्य , डॉ मीत कमल समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। संयोजन सचिव डॉ पूजा अवस्थी ने किया।वेबिनार में 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र