कानपुर में प्रॉपर्टी होने जा रही महंगी:5 से 10 परसेंट तक बढ़ेंगे सर्किल रेट, 1 अगस्त को किए जा सकते हैं लागू

( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- कानपुर में मकान बनाने वालों के लिए ये अहम खबर है। कानपुर में अगस्त से सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व के साथ निबंधन विभाग की अगले हफ्ते होने वाली मीटिंग में इस पर फाइनल मुहर लगना लगभग तय हो गया है। एडीएम फाइनेंस दयानंद प्रसाद ने बताया कि सर्किल रेट में 5 से 10 परसेंट की बढ़ोत्तरी संभव है। रोड और मांग के अनुसार सर्वे किया गया था। बढ़े सर्किल रेट को 1 अगस्त 2022 से लागू किया जा सकता है।

रोड की चौड़ाई के हिसाब से होता है रेट

सर्किल रेट सड़क की चौड़ाई के साथ ही मांग के अनुसार भी तय होता है। बीच शहर में सर्किल रेट सबसे अधिक और आउटर एरिया में सबसे कम होता है। रोड की चौड़ाई के हिसाब से कीमत का आंकलन किया जाता है।

यहां बढ़ सकता है सर्किट रेट

निबंधन विभाग की नजर नए विकसित हो रहे क्षेत्रों पर अधिक है। चकेरी, शताब्दी नगर, पनकी, महाबलीपुरम, मैनावती मार्ग जैसे क्षेत्र इनमें से एक हैं। इसके अलावा झकरकटी, ट्रांसपोर्ट नगर,

वसंत विहार, बुद्ध नगर, नौबस्ता, महाराजपुर, सरसौल समेत अन्य जगहों के जमीनों के रेट बढ़ाए जा सकते हैं।

पुराने क्षेत्रों के नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बस्तियों और पुराने क्षेत्रों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में सड़क और अंदर के क्षेत्रों में सर्किल रेट में भिन्नता है, वहां रेट बराबर किए जाएंगे। बता दें कि कानपुर में बीते 5 साल से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं।

मेट्रो रूट पर बढ़ सकते हैं सर्किल रेट

IIT से लेकर मोतीझील तक मेट्रो चलाई जा रही है। नौबस्ता तक मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो रूट प्रस्तावित है। इसको देखते हुए निबंधन विभाग मेट्रो रूट पर क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने जाने की संभावना है। इसमें कल्याणपुर से गुरुदेव, गीतानगर, रावतपुर का क्षेत्र शामिल हैं। यहां केडीए लो फ्लोर एरिया के रेट पहले ही बढ़ा चुका है।

जहां रेट ज्यादा वहां की होगी समीक्षा

मोतीझील, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आसपास की जमीनें पहले से ही काफी महंगी हैं। जिसे देखते हुए सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर समीक्षा की जाएगी, इसके

बाद ही यहां रेट बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।

मौजूदा समय में सर्किल रेट प्रति स्क्वायर मीटर में

माल रोड- 66,500

मेस्टन रोड- 66,500

नई सड़क- 42,300

जीटी रोड- 55,000

बिरहाना रोड- 66,500

जाजमऊ कारखाना क्षेत्र- 16,500

घंटाघर से जरीब चौकी- 66,500

मूलगंज चौराहा से घंटाघर- 66,500

पी रोड--- 66,500

हरबंश मोहल रोड-- 66,500

सरसौल गांव से सिटी की सीमा--- 6,600

रूमा गांव से सरसौल सीमा----- 7,700

लाल बंगला कैंट से हरजेंदर नगर तक-14,000

जाजमऊ गंगा पुल से रामादेवी चौराहा-17,600

वीआईपी रोड मेघदूत से एल्गिन मिल- 33,800


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें