( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- उत्तर प्रदेश चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति द्वारा अमर शहीद भगवती चरण वोहरा के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन आजाद वाटिका, चंद्रशेखर आजाद चौराहा में आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने भगवती चरण वोहरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी ने कहा कि वोहरा क्रांतिकारी दल के कमांडर इन चीफ चन्द्रशेखर आजाद के अति विश्वसनीय साथी थे जो दल के सभी वैचारिक कार्यों का संचालन करते थे। उनकी पत्नी दुर्गा भाभी भी क्रांतिकारी थीं। निन्नी पाण्डेय ने बताया कि भगत सिंह को जेल से छुड़ाने के लिए किए जाने वाले बमों का परीक्षण पंजाब में सतलुज नदी के पास जंगल में करते हुए वोहरा गंभीर रूप से घायल होकर शहीद हो गए थे। घायल अवस्था में उन्होंने आजाद से कहा था अपनी योजना को जरूर पूरा करें, मेरी चिन्ता न करें। उस समय आजाद ने कहा था मैं जीवन पर्यन्त दुर्गा भाभी व पुत्र सची की देखभाल करूंगा, तभी वोहरा ने अंतिम सांस ली।
उनकी कुर्बानी को भुला दिया गया जिनकी शहादत से नेता सत्ता का भोग कर रहे हैं । उनका त्याग और बलिदान देश सदैव याद रखेगा। समिति ने कानपुर नगर में शहीद शोध संस्थान बनाने की मांग की। शहीद की स्मृति में आंवला और बेल का पेड़ लगाया गया।
कार्यक्रम में राकेंद्र मोहन तिवारी, नरेश चन्द्र शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, अरविन्द शर्मा, श्यामदेव सिंह, संदीप साहू, राम चरन पाल एडवोकेट, दीनानाथ द्विवेदी, कमरुद्दीन, सी.के. सिंह, तिलक चन्द्र कुरील, धर्मेन्द्र, मंटू, अनिल शुक्ला, बी.आर. गुप्ता आदि थे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र