( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- मेट्रो कॉर्पोरेशन द्वारा कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए जूही नहरिया सड़क पर मेट्रो स्टेशन / विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु नगर के विभिन्न डिपार्टमेंटों को पत्र लिखा गया था। इस सड़क पर एक तरफ सिंचाई विभाग की जमीन और दूसरी तरफ केडीए की जमीन है। जिसपर स्थानीय लोगों द्वारा पक्के मकान/ दुकान बनाकर कब्जा किया हुआ था।स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर हटाए जाने वाले अतिक्रमण को पूर्व में चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को स्वयं जमीन खाली करने की चेतावनी पहले दे दी गई थी। नगर निगम जोन 3, नगर निगम प्रवर्तन दल, मेट्रो प्रोजेक्ट के संबंधित अधिकारी और केडीए के संबंधित अधिकारियों द्वारा सुबह 10 बजे, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई जो 6 घंटे चली। संवेदनशील इलाका होने के कारण एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह भारी पुलिस बल और आरआरएफ के साथ मौजूद रहे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र
इस अभियान में 8 जेसीबी इस्तेमाल करते हुए, सड़क के दोनों तरफ 60 से ऊपर पक्के मकानों और कई बहुमंजिली इमारतों तो ध्वस्त किया गया। अभियान में जोन 3 के जोनल अधिकारी राधेश्याम पटेल, अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा, प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण, नगर निगम प्रवर्तन दल और नगर निगम का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।