पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कटौती के एक तीर से कितने धराशायी ?


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पेट्रोलियम उत्पाद पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में पर्याप्त अप्रत्याशित कटौती करके एक तीर से कई निशाने साधे हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के साथ एलपीजी की कीमतों में कटौती से जनता ने राहत की सांस जी है। पेट्रोल में 9.50 रुपये की कटौती से यह 100 रुपये के नीचे आगया है। डीजल में 7 रुपये की कटौती और उज्वला योजना के अन्तर्गत आने वाले एलपीजी धारकों को प्रति सिलेण्डर 200 रुपये की राहत दी गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय जगत में जमाई शाख 

पेट्रोलियम उत्पाद के पदार्थों की कीमतों में कटौती से अन्तर्राष्ट्रीय जगत में भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपनी अच्छी शाख जमाई है। वर्तमान में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अनेक देशों की अर्थ व्यवस्था डगमगा गई है। पेट्रोलियम उत्पाद के पदार्थों की कीमतों में तो बेतहासा वृद्धि हुई है। भारत के तीन-चार पड़ौसी देश- पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलदेश जैसे देश कंगाली के कगार पर हैं। वहीं भारत द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में पर्याप्त कटौती किये जाने से अन्य देश हतप्रभ हैं। कांग्रेस के श्री राहुल गांधी के वे बयान कि भारत की स्थिति श्रीलंका जैसी है अनर्गल सिद्ध हुए है। 

विपक्ष चारों खाने चित्त 

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में पर्याप्त कटौती किये जाने से विपक्ष चारों खाने चित्त हो गया है। जब महंगाई बढ़ती है या अन्य कोई बड़ी परेशानी होती है तो जनता विपक्ष से उम्मीद करती है कि वह उसकी आबाज उठाये और महंगाई कम करवाने के प्रयत्न करे। मोदी सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कटौती के निर्णय से लगा जैसे विपक्ष की कोई भूमिका ही नहीं। मंहगाई पर बिना किसी बड़े अन्दोलन के पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कटौती। लोग कह रहे आखिर विपक्ष की क्या भूमिका है। इस घोषणा के होते ही एक और सिक्क उछाल दिया गया है, कि राज्य सरकारें भी टैक्स घटाएँ। विपक्ष की जहाँ जहाँ सरकारें हैं, जनता उनसे अपेक्षा कर रही है कि बड़ी बड़ी बातें तो करते हैं, वे भी तो ऐसे कुछ कार्य करके अपनी नजीर पेश करें।

देश की जनता में विश्वसनीयता बढ़ी

केन्द्र सरकार के इस फैसले से जनता खुश है। इससे मंहगाई में कमी आयेगी। यह सभी जानते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटने-बढ़ने पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। अभी यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण उम्मीद यही थी कि पेट्रोल आदि की कीमतें और बढ़ेंगीं जैसा कि अन्य देशों में हो रहा है। इस कारण जनता को उम्मीद नहीं थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगीं। इस कटौती से जनता को अचानक तोहफा सा मिला है। इससे महंगाई पर लगाम लगेगी, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आयेगी। जनता ने तो इस फैसले से राहत की सांस ली है। बीजेपी के लोग भी सीना फुलाकर घूम रहे हैं।

1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें