मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के मध्य स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एम.ओ.यू. साइनिंग सेरेमनी पर प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया।




( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के मध्य स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एम.ओ.यू. साइनिंग सेरेमनी पर प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त एम.ओ.यू. का उद्देश्य, उत्तर प्रदेश विशेषतः कानपुर में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना साथ ही आवश्यकतानुसार पोषित करना है। मर्चेंट्स चेम्बर के अध्यक्ष श्री अतुल कनोडिया ने अपने वक्तव्य में गौरवशाली संस्था मर्चेंट्स चेम्बर स्थापना वर्ष 1932 से लेकर वर्तमान परिवेश में नित्य नई ऊंचाइयों तक के यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कनोडिया ने अत्यंत ही हर्ष के साथ साझा किया कि मर्चेंट चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश अपना 90वां गौरवशाली वर्ष मना रहा है और इस अवसर पर हम इस तरह के सी.एस.जे.एम.यू. के सहयोग से एमओयू साइनिंग सेरेमनी का सफल आयोजन कर रहे है। इस एमओयू साझे से हमारा यह परस्पर निश्चय होगा कि यदि अपनी भावी पीढ़ी के (स्टार्ट-अप्स) नवोन्मेष अर्थात रोजगार हेतु निहितार्थ विचारों को भविष्य हेतु तराशने जैसा थोड़ा भी योगदान दे पाते है तो हमारी पीढ़ी उद्यमिता की एक नयी गाथा लिखने में सफल हो सकेगी साथ ही हम रोगजार सृजन की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे।      

मर्चेंट्स चेम्बर- स्टार्ट अप कमिटी की चेयरपर्सन डॉ. आरती गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विशेषतः कानपुर में बडिंग एंटरप्रेन्योर के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने साथ ही उनके विचारों को पोषित करने हेतु अपने आप में चेम्बर द्वारा किया जाने वाला प्रथम एमओयू है। इस एमओयू के कुछ प्रमुख उद्देश्यों में कानपुर शहर में स्टार्ट-अप की सुविधा हेतु उद्यमी बनने की दिशा में एक स्थायी, व्यापक बुनियादी ढांचा विकसित करना है। युवाओं के व्यावसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलने के अवसर प्रदान करके एक उद्यमशीलता संस्कृति को बढ़ावा देना, स्टार्ट-अप के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान उद्यमियों के लिए एक पोषण, शिक्षाप्रद और सहायक वातावरण प्रदान करना, स्थानीय उद्योगपतियों/व्यवसायियों/उद्यमियों से प्रेरक/विशेषज्ञ वार्ता के माध्यम से छात्रों को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना, संयुक्त रूप से उद्यमिता से सम्बंधित कार्यशालाएँ, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स / मैनेजमेंट डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम्स आयोजित करना साथ ही स्टार्ट अप्स उद्यमियों के लिए इंडस्ट्री भ्रमण आयोजित करना आदि। इस एमओयू के अंतर्गत हमने मर्चेंट्स चेम्बर व सीएसजेएमयू दोनों अलग-अलग भूमिकाएँ व् जिम्मेदारियाँ निर्धारित की है जिसका हमारे यूथ (नए उद्यमी) निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे।      

प्रो. (डॉ.) विनय कुमार पाठक, वाईस चांसलर, सी.एस.जे.एम.यू., ने इस एमओयू को विशेष तौर पर सराहा और भावी पीढ़ी को स्टार्ट अप्स को तैयार करने के लिए पूर्णतया आश्वस्त किया। उन्होंने कहा हमारे पास यूथ के रूप में सबसे बड़ी ब्रिगेड है, उनके पास स्टार्टअप्स के लिए नए-नए विचार है, यदि आवश्यकता है तो इन विचारों को नए सिरे से समय-समय पर पोषित करने की। इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मर्चेंट्स चेम्बर जैसी प्रगतिशील व गौरवान्वित संस्था से जुड़े हुए उद्यमियों का ज्ञान, अनुभव व उनके उद्यम का कुशल नेतृत्व हमारे बच्चों के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगा और सफल बनाएगा।

प्रो पाठक ने कहा कि उद्यमिता  पारिस्थितिकी प्रणाली परिवर्तित करती है जैसे कार्य करने के तरीके, सोचने के तरीके, नवोन्मेष के तरीके, रोगजार देने में वृद्धि आदि। हमारे पास मेधाओं की कोई कमीं नहीं है न ही नूतन विचारों की की कोइ कमीं है। सिर्फ एक विचार आपके स्टार्ट अप्स को यूनिकॉर्न बना सकता है और एक नयी ब्यापारिक दिशा प्रदान कर सकता है। स्टार्ट-अप्स के विचारों को तराशने व पोषण करने के लिए चेम्बर के उद्यमियों की दूरदर्शिता, ज्ञान व अनुभव है। यह स्टार्ट अप्स केवल पेपर-साझा करने तक ही सिमित नहीं रहेगा बल्कि स्टार्ट-अप्स के बढ़ावा व पोषित करने हेतु एक कंपनी लॉ के अंतर्गत एक नयी कंपनी गठित की जाएगी जिसका उद्देश्य मुख्यतः स्टार्टअप्स उद्यमियों को शिक्षा प्रदान करना है। स्टार्टअप्स हेतु गठित कम्पनी के लिए कुछ कर्मचारियों को रखा जायेगा जिससे स्टार्ट अप्स सम्बंधित कार्य सुचारु रूप से सके।             

एम.ओ.यू. साइनिंग सत्र के दौरान एमओयू दस्तावेजों पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर मर्चेंट्स चेम्बर- स्टार्ट अप कमिटी की चेयरपर्सन डॉ. आरती गुप्ता तथा सीएसजेएमयू की ओर से श्री अनिल यादव - रजिस्ट्रार / कुलसचिव ने किया तथा परस्पर एमओयू साझा किया। 

इस अवसर पर Pitch Your Startup नाम से एक पोस्टर लांच किया गया। स्टार्टअप प्रोग्राम का लिंक (http://forms.gle/FsJmZndDq65wFZtM8) जारी किया, जिससे कोई भी युवा अपने विचार इस पोर्टल पर रख सकेगा, जिसे स्टार्टअप समिति निगरानी करेगी और अच्छे एवं बेहतर स्टार्टअप प्रोग्राम हेतु निवेषक उपलब्ध करायेगी। मर्चेंट्स चेम्बर-स्टार्ट अप कमिटी के टेक्निकल एडवाइजर- श्री आर.के. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने लगभग 40 वर्ष पूर्व इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना स्टार्ट अप नेटपलास्ट के नाम से शुरू किया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने लगभग 12 स्टार्ट अप्स को मेन्टोर किया है जिसमें से वर्तमान में   लगभग 7 स्टार्ट अप्स विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। सत्र का संचालन मिस साक्षी भरतीया ने किया तथा अन्त में धन्यवाद-प्रस्ताव श्री सुधीन्द्र जैन ने ज्ञापित किया।

आयोजित सत्र में मुख्य रूप से मर्चेंट्स चेम्बर के पूर्व अध्यक्षों में डॉ. आई.एम. रोहतगी व श्री मुकुल टंडन, डॉ.जे.एन. गुप्ता, श्री अनिल अग्रवाल, श्री श्याम मेहरोत्रा, श्री संजय त्रिवेदी, श्री बासु जैन, श्री टीकम चंद्र सेठिया, चेम्बर के सचिव श्री महेंद्र मोदी तथा सी.एस.जे.एम.यू. टीम से डॉ. राशि अग्रवाल, डॉ. शिल्पा कायस्था, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ.  प्रशांत त्रिवेदी, आदि उपस्थित थे।


1         यदि     आप स्वैच्छिक दुनिया में अपना लेख प्रकाशित करवाना चाहते है तो कृपया आवश्यक रूप से निम्नवत सहयोग करे :

a.    सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब चैनल Swaikshik Duniya को subscribe करके आप Screen Short  भेज दीजिये तथा

b.      फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Swaichhik-Duniya-322030988201974/?eid=ARALAGdf4Ly0x7K9jNSnbE9V9pG3YinAAPKXicP1m_Xg0e0a9AhFlZqcD-K0UYrLI0vPJT7tBuLXF3wE को फॉलो करे ताकि आपका प्रकाशित आलेख दिखाई दे सके

c.       आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।

d.      कृपया अपना पूर्ण विवरण नाम पता फ़ोन नंबर सहित भेजे

e.      यदि आप हमारे सदस्य है तो कृपया सदस्यता संख्या अवश्य लिखे ताकि हम आपका लेख प्राथमिकता से प्रकाशित कर सके क्योकि समाचार पत्र में हम सदस्यों की रचनाये ही प्रकाशित करते है

2         आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com पर भेजे और ध्यान दे कि लेख 500 शब्दों  से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

3         साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

4         अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्रति वर्ष भर भेजते रहेंगे,  परंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आप तक हार्डकॉपी हुचने की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। अतः जिस अंक में आपकी रचना प्रकाशित हुई है उसको कोरियर या रजिस्ट्री से प्राप्त करने के लिये आप रू 100/- का भुगतान करें