( स्वैच्छिक दुनिया ) , दिलीप मिश्रा :- अलग थलक रहकर जिदगी जी रहे लोगो को समाज की मुख्य घारा से जुड़ने मे जुटे पी पी यन कालेज के प्राचार्य डाक्टर अनूप सिंह ने शहर मे अलग पहचान बनाई है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, वरिष्ठ सदस्य आदित्य सिंह यादव,अतीक्षा यादव ने शाल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस बाबत पी पी यन कालेज के प्राचार्य डाक्टर अनूप सिंह ने बताया कि इन समुदाये के लोगो को मोटिवेशन करना आसान नही था,मदन पाल नागर के सहयोग से इन समुदाये को समझाने मे बहुत योगदान मिला। हम सरकार की योजनाओ को बताते थे तो वह अपने काम के फायदे बताते थे, उनके बच्चो को घर बैठ कर ही रोजगारपूरक कोर्स करके मघुमक्खी पालन,अगरबत्ती, सिलाई व कढाई का काम सीखा कर घन अर्जित कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्थान ऐसे लोगो को सम्मानित करके उत्साहवर्धन का कार्य करती है। नवयुवको को सीख लेनी चाहिए। हजारो लोग अपना स्वयं का रोजगार चला करके अपना व परिवार का जीवनयापन कर रहे है।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र