( स्वैच्छिक दुनिया ) नई दिल्ली :- दिल्ली के शालीमार बाग क्लब में दिल्ली के तमाम प्रतिष्ठित उद्यमियों के साथ इंडस्ट्री के हित को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में, दिल्ली व एनसीआर के व्यवसाय और व्यवसायियों को सही पहचान दिलाने, उनके स्वाभिमान को पुनः स्थापित करने, तथा एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (ईपीआर) सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई । साथ ही आगामी कार्य योजना भी तैयार की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपनी बात रखते हुए नीलगिरी ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत का बाजार बहुत बड़ा है, इस बाजार से पूरे देश के उद्यमी लाभ उठाते हैं, लेकिन हम हनुमान जी की तरह अपनी ही ताकत को भूल गए हैं। ऐसे में दिल्ली व एनसीआर के व्यवसायियों को अपने व्यवसायिक हितों के लिए एकजुट होने की जरूरत है ! श्री गोयल ने कहा कि मैंने बहुत संघर्ष करके उद्योग को खड़ा किया है और मुझे मालूम है कि एक उद्यमी की तकलीफ क्या होती है ऐसे में दिल्ली के व्यवसाय और व्यवसायियों को आगे बढ़ाने के लिए यदि मिलजुल कर आप सभी कोई योजना बनाते हैं तो सबसे पहले ग्यारह लाख रुपए का सहयोग देने के लिए मै खुद तैयार हूं। बैठक में नई पीढ़ी/संयुक्त व्यापार व Plastics Today के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि भारत के प्रवाह मान आर्थिक विकास के लिए देश की राजधानी और उसके आसपास रहने वाले व्यापारियों की उन्नति बहुत जरूरी है । इसके लिए धरातल पर कोई ठोस योजना बननी चाहिए। हिंदुस्तान की आर्थिक तरक्की के लिए हम अपने तीनों प्रकाशनों सहित सदैव की भांति आपके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे ।
इस मौके पर अल्टिमा मैटेरियल हैंडलिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुखमीत सिंह, ने श्री मुकेश गोयल की बात का समर्थन किया! इस दौरान ऑल इंडिया प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एआईपीआईए) के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, कहा की निश्चित तौर पर एक ठोस रणनीति बनाए जाने की जरूरत है और हम सभी मिलजुल कर इस पर गंभीरता से विचार करना ही होगा। इस मौके पर दिल्ली के प्रतिष्ठित उद्यमी बृजेश भूटानी, अजय गुप्ता, अमरिंदर सिंह अरोरा,, रवि अग्रवाल, परसोत्तम कुमार, राकेश सचदेवा, विपिन गुप्ता प्रवीण , सुदेश गुप्ता, एस एन मित्तल, मनीष मित्तल, प्रवीण कथुरिया, संजय जैन दीपक जैन जैसे तमाम लोग मौजूद थे।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र