( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- दिनांक 31 मार्च 2022 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आरोग्यधाम के सौजन्य से मॉर्निंग वॉकर एवं स्कूली बच्चों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं आरोग्यधाम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन द्वारा टोबैको क्विज,(तंबाकू प्रश्नोत्तरी), पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा, तंबाकू के खिलाफ छोटे बच्चों की शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान, तंबाकू के दानव टोबैकोसुर का श्री राम रूपी बालक द्वारा वध एवं छोटे बच्चों को पौधे वितरित करके उनमें वृक्षारोपण की अलख जगाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ हेमंत मोहन ने कहा की वर्तमान समय में तंबाकू एवं धूम्रपान की लत पूरे विश्व में जन स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। तंबाकू के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणाम एवं उससे होने वाली बीमारियों के कारण चिकित्सा व्यवस्थाएं भी चरमरा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जांच जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारियों के कारण असमय मौत का शिकार हो जाते हैं तथा भारत में यह आंकड़ा 10 लाख से ऊपर है। अकेले भारत में ही लगभग 27 करोड वयस्क धूम्रपान करते हैं।डॉक्टर आरती मोहन ने बताया की 5 से 10 सिगरेट प्रतिदिन पीने वालों को दिल का दौरा पड़ने की संभावना 2 गुना बढ़ जाती है। डॉक्टर आरती मोहन ने गर्भवती महिलाओं को विशेषकर धूम्रपान से दूर रहने की सलाह दी क्योंकि धूम्रपान का असर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर खतरनाक प्रभाव डालता है जिससे समय पूर्व प्रसव मृत शिशु गर्भावस्था में ही शिशु की मृत्यु कम वजन के बच्चे का जन्म कमजोर बच्चे का जन्म एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के जन्म की संभावना 50% बढ़ जाती है। आरोग्यधाम के संस्थापक श्री आरआर मोहन ने बताया की तंबाकू खाने से जहां मुंह का कैंसर पेट का कैंसर पैंक्रियास का कैंसर लीवर के कैंसर आदि सामान्य बात है वहीं पर धूम्रपान के कारण 90% फेफड़े के कैंसर 30% अन्य प्रकार के कैंसर 80% ब्रोंकाइटिस इम्फाईसीमा एवं 20 से 25% घातक ह्रदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है। डॉ हेमंत मोहन ने बताया की धूम्रपान की लत छोड़ने में होम्योपैथिक दवा टैबेकम एवं डैफनिया अत्यधिक सहायक है। यदि लंबे समय तक इनका प्रयोग किया जाए तो पुरानी से पुरानी धूम्रपान की लत भी छूट सकती है। यह जानकारी डॉ हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन ने जनहित में दी । कार्यक्रम में सौम्या सैनी, आशीष यादव, ननकू जयसवाल, नीरू मिश्रा आदि उपस्थित रहे I
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र