( स्वैच्छिक दुनिया ) कानपुर :- 31 मई 2022 दिन मंगलवार को दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में प्राचार्या डॉ. सुनंदा दुबे जी के दिशा निर्देशन में एन.एस.एस. और एन.सी.सी.के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस के अधिकारियों को आमंत्रित करके एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात उपनिरीक्षक श्री शिव सिंह छोकर जी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय में एक लाभप्रद व्याख्यान दिया बताया कि किस प्रकार हम सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन कर असमय में होने वाली दुर्घटना से बच सकते है उन्होंने वर्ष 2021 से आज तक सड़क दुर्घटना के बहुत सारे आंकड़ों का प्रदर्शन करते हुए बताया कि हमारे देश में लगभग डेढ़ लाख मौतें हर साल सड़क दुर्घटना से होती है जिसमें सर्वाधिक प्रतिशत उत्तर प्रदेश का है और उत्तर प्रदेश में कानपुर महानगर में प्रतिवर्ष सर्वाधिक मौतें सड़क दुर्घटना से होती हैं। उन्होने सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हेलमेट ना लगाना, सीट बेल्ट ना लगाना, रॉन्ग साइड वाहन चलाना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, ओवर स्पीड, नशे की लय व मानसिक तनाव को बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कानपुर के 26 ब्लैक स्पॉट भी बताएं। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ एवं रोड सेफ्टी क्लब का गठन भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के द्वारा किया गया। एनसीसी प्रभारी डॉ. शुभ्रा राजपूत, रोवर रेंजर प्रभारी डॉ सुमन सिंह, डॉ स्वती सक्सैना, चीफ प्रॉक्टर डॉ अर्चना वर्मा, डॉ अर्चना दीक्षित व महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओं व छात्राओं के द्वारा की गई सक्रिय सहभागिता अत्यधिक सराहनीय है।
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र