है गुलाब से प्यार जिसे, काँटों से न वो डरता है. चुनौतियों से बिन झिझके,स्वीकार उन्हें करता है.
काव्य गोष्ठी की संचालन कवि कपिल खंडेलवाल ‘कलश’ ने किया | मंचस्थ अतिथियों में डॉ रघुनाथ मिश्र ‘सहज’, कोटा शाखा के मुख्य संरक्षक-संस्थापक, विशिष्ट अतिथि शशि जैन व परिणीता सिन्हा शामिल थे ।
मंचस्थ अतिथियों का कोटा कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कपिल खंडेलवाल ‘कलश’ द्वारा स्वागत किया गया और काव्य गोष्ठी की विधिवत शुरुवात वन्दना खरे ने सरस्वती वंदना से की |
डॉ. रघुनाथ मिश्र ‘सहज’, कवि कपिल खंडेलवाल ‘कलश ’, रेनु सिंह राधे, शशि जैन "चंद्रिका" कोटा राजस्थान,डॉ.रामावतार सागर, लता शर्मा, सत्येंद्र पाण्डेय 'शिल्प' गोण्डा उत्तरप्रदेश, आशा निलय कानपुर, उ.प्र., परिणीता सिन्हा, गुरूग्राम, रमेश मालचिमणे जिला रायचूर कर्नाटक, वन्दना खरे मुक्त चचाई जिला अनूपपुर म.प्र., पं. विनय शास्त्री ' विनयचंद 'बस्सी पठाना (पंजाब), शिशिर देसाई, पुष्पा शर्मा ग्वालियर, अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) प्रयागराज उत्तर प्रदेश सहित लगभग 20 कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों में गीत, दोहे, सरस काव्य के अनेक रंग बिखेरे । गोष्टी का मुख्य स्वर, माँ व बेटी की ओर था |
मुख्य संरक्षक और अध्यक्ष ने अपने उद्बोधनों में आशा व्यक्त की कि, कोटा कवि चौपाल, कोटा शाखा, से पूरे देश के साहित्यक परिदृश्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा |
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र