अशोक कुमार
चेयरमैन-सोशल रिसर्च फाउंडेशन, कानपुर
कुलपति, निर्वाण विश्वविद्यालय, जयपुर ।
पूर्व कुलपति श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, निम्बाहेड़ा (राजस्थान )
तथा
पूर्व कुलपति, कानपुर विश्वविद्यालय व गोरखपुर विश्वविद्यालय (उत्तरप्रदेश )
तब मैंने उनको कहा कि मैं गोरखपुर विश्वविद्यालय में 24 घंटे में यह बता सकता हूँ की अमुक विद्यार्थी डिग्री धारक युवा है या यह विद्यार्थी राष्ट्रभक्त युवा है ! इस
बात पर माननीय सांसद जी ने कहा की यह कैसे संभव हो सकता है !मैंने उनको कहा की गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक प्रश्न पत्र है, एक विषय है जिसका नाम है राष्ट्रीय गौरव !विद्यार्थी
को स्नातक की डिग्री तब ही मिलती है जब वह राष्ट्रीय गौरव के विषय मे पास हो जाता
है अन्यथा नहीं ! इस राष्ट्रीय गौरव में विद्यार्थियों को पास होने के लिए तीन
अवसर मिलते हैं ! पास होने के लिए केवल न्यूनतम 36% ही चाहिए !
सबसे मुख्य बात यह है की क्या युवा मे राष्ट्रीय गौरव न्यूनतम 36% ही होना
चाहिए ! मै तो चाहता हूँ की सभी युवा वर्ग मे राष्ट्रीय गौरव 100 % हो !
शांत शांत वातावरण ! मैंने अपनी बात को फिर आगे कहा की यह अंक जो भी उसको प्राप्त होते हैं वह उस विद्यार्थी के पूर्ण प्राप्तांक में नहीं जुड़ते ! इसलिए कोई भी विद्यार्थी इसको बहुत प्रमुखता नहीं देता है ! दुर्भाग्य से अध्यापकों की कमी होने के कारण इस विषय की कक्षा भी नहीं होती ! कोई निश्चित पाढ्यक्रम भी नहीं है ! यदि आपका आदेश मिल जाए तो कल को मै एक आदेश निकाल दूँ की राष्ट्रीय गौरव विषय के लिए एक ही अवसर दिया जाएगा और राष्ट्रीय गौरव पर जो उत्तीर्ण के अंक होंगे वह 75% होंगे ! राष्ट्रीय गौरव में जो 75% अंक नहीं लाएगा वह मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सकता है ! इस आदेश के निकलते ही जो राष्ट्र भक्त युवा होंगे वह शांत रहेगें और शांति बनाए रखेंगें और राष्ट्र गौरव के प्रश्न पत्र पर गंभीरता से ध्यान देंगे और जो डिग्री धारक होंगे वह कल 24 घंटे के अंदर भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन आदि करने लगेंगे और हो सकता है कि कुछ आगजनी हो, कुलपति के पुतले भी जलाए जाएं ! इस प्रयोग से मालूम हो सकता है कि विद्यार्थी राष्ट्रभक्त युवा हैं या डिग्री धारक युवा है !आपका क्या ख्याल है ? क्या आप मेरी बात से सहमत हैं ?फेस्बूक या watsup ग्रुप मे comments के आधार पर भी आप सुनिश्चित करने का प्रयास कीजिएगा ! धन्यवाद !
1 यदि आप स्वैच्छिक
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र