सब से उत्तम दान कहते जिसे वह विद्या दान है ,
दान देकर कुंदन सा चमकता बनता महान है I
अंधियारे को दूर करके रौशनी यह फैलाता है,
जिसके पास विद्या वह अपना सिक्का जमाता हैI
खुशहाली आती संग –संग ज्ञान सबका बढ़ता है,
जो अपनाता इसको वह आकाश को छू जाता है I
जो न समझे इसको वह पशु समान कहलाता है ,
वह दूसरों की उँगलियों पर ही नचाता रह जाता है I
विद्या से ही हमको मान और सम्मान मिलता है ,
जो न समझे इसको वह उलटे मुँह ही गिरता है I
विद्या को अपनाकर हम अंधविश्वास को मिटाते है ,
नित आगे बढ़ते और हर किला फतह कर जाते हैं I
जिंदगी में हमेशा जो अपने बल पर जीना सीखते हैं ,
तभी हर गाढ़ी कमाई का मूल्य वो पहचानते हैं I
जानो इसको यह अनपढ़ को भी विद्वान बनाता है ,
बाद के दिनों में वह तो चैन की बंसी बजाता है I
सोनी गुप्ता
कालकाजी नई दिल्ली -19
1 यदि आप स्वैच्छिक दु
a. सर्वप्रथम हमारे यूट्यूब
b. फेसबुक पेज https://www.facebook.com/
c. आपसे यह भी निवेदन है कि भविष्य में आप वार्षिक सदस्यता ग्रहण करके हमें आर्थिक सम्बल प्रदान करे।
d. कृपया अपना पूर्ण विवरण
e. यदि आप हमारे सदस्य है
2 आप अपना कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि पूरे विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो के साथ हमारी मेल आईडी swaikshikduniya@gmail.com
3 साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधि, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।
4 अपने वार्षिक सदस्यों को हम साधारण डाक से समाचार पत्र एक प्र