योग दर्शन पद्दति और कोरोना महामारी (Yoga Philosophy and Corona Epidemic)

 

Periodic Research (P: ISSN No. 2231-0045 RNI No. UPBIL/2012/55438 VOL.-9, ISSUE-1 August -2020 E: ISSN No. 2349-9435) Paper Submission: 12/08/2020, Date of Acceptance: 26/08/2020, Date of Publication: 27/08/2020

 Abstract



 विकास कुमार सरकार

असिस्टेंट प्रोफेसर,

दर्शन शास्त्र विभाग,

सेंट एण्ड्रयूज काॅलेज,

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत

व ैसे ता े कोरा ेना वायरस वर्ष  2019 के अ ंतिम माह में चीन में पाया

गया1

और देखते ही देखते दा े से तीन माह में समूचे विश्व में अपना अधिपत्य

जमा लिया। जिस तरह से कोरा ेना महामारी से संक्रमित हा ेने वालों कि संख्या

तेजी से बढ़ती जा रही ह ै, इस से विश्व का प्रत्येक देश आतंकित होता जा

रहा है। हर का ेई इस महामारी से बचने का उपाय ढूंढने लगा ह ै। जिसको जा े

भी मार्ग दिख रहा है, वह उसी पर अनुसंधान करने का प्रयास करने लगा ह ै।

र्कइ  बड ़े देशा ें ने इस का ेरा ेना महामारी के लिये चिकित्सा पद्दति पर अधिक

विश्वास करते ह ुए अपने चिकित्सा अनुसंधानों का े गति प्रदान की ह ै। जिसमें

नित्य नये प्रया ेगा ें पर उन्हा ेंने जा ेर दिया ह ै।

भारत में भी इस महामारी से निपटने के लिए र्कइ  अनुसंधान किए जा

रहे ह ै ं। एक तरफ तो भारत में प्रचलित विभिन्न चिकित्सा पद्धतिया ं जैसे -

आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा, प्रा‟तिक, हा ेम्योपैथी और एलोपैथी आदि स्वयं में नित

नए अनुसंधान कर रह े है ं तो वहीं भारतीय प्राचीन दर्शन प्रणाली, जिसका की

मुख्य उद्देश्य ही मानव जीवन से दुखा ें का े दूर करना ह ै, ने भी स्वयं को

ख ंगालना शुरू कर दिया है। भारतीय दर्श नशास्त्र की योग दर्श न पद्धति इसी

समु ंद्री मंथन का परिणाम ह ै।

By the way, the corona virus was found in China in the last month of the year 2019, and in two to three months, it acquired its dominance in the whole world. The way the number of people infected with the corona epidemic is increasing rapidly, due to this every country of the world is becoming terrorized. Everyone is looking for ways to avoid this epidemic. Whichever path is seen, he is trying to research on that. Many big countries have given impetus to their medical research by relying more on medical methods for this corona epidemic. In which he has emphasized on new experiments regularly. In India too, many research is being done to deal with this epidemic. On the one hand, various medical practices prevalent in India like - Ayurveda, Unani, Siddha, Naturopathy, Homeopathy and Allopathy etc. are constantly doing new research in themselves, while the Indian ancient philosophy system, whose main aim is to remove the sufferings from human life. Hai has also started to rinse itself. Yoga philosophy of Indian philosophy is the result of this sea churning.

for full paper please visit below link http://socialresearchfoundation.com/upoadreserchpapers/2/379/2009250953181st%20vikas%20kumar.pdf