(प्रेस नोट) : राष्ट्रीय सेवा योजना का कोविड 19 पर वृहद वेबिनार में जुटे लगभग 755 प्रतिभागी
         दिनांक 24.04.2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूनीसेफ के सहयोग से कोविड-19 पर प्रशिक्षण-सह-अभिविन्यास वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों से 755 कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलंटियर्स ने प्रतिभाग किया। यह प्रदेश भर में आयोजित की गई वेबिनार कार्यक्रमों में सर्वाधिक प्रतिभागिता वाली वेबिनार कार्यक्रम था।

         राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पैनलिस्ट के परिचय एवं उनके स्वागत तथा प्रतिभागी कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलंटियर्स के स्वागत के साथ प्रारम्भ हुआ।          कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा, यूनीसेफ की तरफ से डॉ.* निर्मल सिंह, डॉ अनुजा भार्गव, डॉ अनन्या घोषाल तथा श्री दयाशंकर जी पैनलिस्ट के तौर पर उपस्थित रहे।

         यूनीसेफ के विशेषज्ञों ने कोरोना संकट की वर्तमान स्थिति एवं इससे बचाव संबंधी महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। 

कार्यक्रम में डॉ अशोक श्रोती निदेशक , राष्ट्रीय सेवा योजना , भारत सरकार ने एन.एस.एस.  की कोविड 19  के विरुद्ध लड़ाई में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए , राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों के एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया।

डॉ निर्मल , हेल्थ ऑफिसर , यूनिसेफ ने कोविड-19 के वर्तमान हालात पर एवं रेड ज़ोन्स की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि रेड ज़ोन्स में लगभग सभी इलाकों में कोरोना के मरीज़ हैं। अगर 14 दिनों तक रेड ज़ोन्स में कोई नया मरीज़ नहीं मिलता है तो वह क्षेत्र ऑरेंज जोन में आ जायेगा। पुनः 14 दिनों तक नया मरीज़ न मिलने पर क्षेत्र ग्रीन ज़ोन में आ जायेगा। 

डॉ अनुजा भार्गव ,यूनिसेफ ने वर्तमान परिस्थिति में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने एवं पौष्टिक आहार लेने को अत्यंत ज़रूरी बताया। घर में बनाया हुआ ताज़ा भोजन इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को भी घर का बना हुआ ताजा भोजन करना चाहिए। महिलाओं में रक्ताल्पता सम्बन्धी समस्या के लिए उन्होंने बताया कि उन्हें आयरन तथा कैल्शियम की दवाओं का उपयोग करना चाहिए। 

           डॉ अनन्या घोषाल, वॉश स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ ने हाथ धोने की सही विधि साझा की। सैनिटाइजर में यह ध्यान रखना है कि 70% अल्कोहल बेस्ड हो। उन्होंने बताया कि कई जगह हैंडवाशिंग स्टेशन्स भी लगाए गए हैं। 

          डॉ दयाशंकर ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोरोना हॉट ज़ोन्स में सामाजिक जागरुकता के लिए मान्य विधियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम अधिकारियों तथा वॉलंटियर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी सूचनाएं स्वास्थ्य कर्मियों तक सही ढंग से पहुंची या नहीं। उन्हें लगातार उनके संपर्क में रहना चाहिए और इस संदर्भ में समय-समय पर सरकार तथा प्रामाणिक संस्थानों से प्राप्त निर्देशों को उन तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही हम इस संकट से मुक्त होंगे।

          राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा ने कोविड -19 संकट के बीच प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गत एक महीने से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इस विषय पर ज़मीन पर कार्य किया जा रहा है। इस हेतु कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलंटियर्स के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं और आगे भी किये जाते रहेंगे।

          राष्ट्रीय सेवा योजना के लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी ने बताया कि इन प्रशिक्षण एवं अभिविन्यास कार्यक्रमों से प्रशिक्षित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों ने अपनी इकाइयों के वॉलंटियर्स को भी प्रशिक्षित किया है एवं क्षेत्र में लोगों को कोरोना संकट के प्रति जागरुक किया है। सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने की सही विधि, स्टे होम, मास्क मेकिंग, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना, मानसिक स्वास्थ्य हेतु सकारात्मक सोच रखना, पौष्टिक भोजन करना आदि वॉलंटियर्स द्वारा प्रचार के प्रमुख बिंदु है। डॉ. द्विवेदी जी ने पैनेलिस्टों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वेबिनार का समापन किया।

 



  • किसी भी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजें

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु 500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें 8299881379 पर संपर्क करें।

  • कृपया यह ध्यान दे की कोई भी लेख/ समाचार/ काव्य आदि 500 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होगा

  • कृपया अपनी रचना के साथ अपना पूरा विवरण (पूरा पता, संपर्क सूत्र) और एक पास पोर्ट साइज फोटो अवश्य भेजें।