आगामी 26-29 फरवरी को "वेदार्थनिर्णये उपनिषदां महत्वं" विषय पर कार्यशाला एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

चंडीगढ़, पंजाब :  विश्वेश्वरानंद विश्व बंधु इंस्टिट्यूट ऑफ़ संस्कृत एंड आइडियोलॉजी स्टडीज, पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक 26 से 29 फरवरी 2020 को  "वेदार्थनिर्णये उपनिषदां महत्वं" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला  का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए दिनांक 15 फरवरी 2020 तक शोध सारांश आमंत्रित किए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए विश्व विद्यालय की वेबसाइट या अटैच्ड इनफार्मेशन ब्रोचर को देखे.


 



  • किसीभी प्रकार की खबर/रचनाये हमे व्हाट्सप नं0 9335332333 या swaikshikduniya@gmail.com पर सॉफ्टमोड पर भेजे।

  • स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र की प्रति डाक से प्राप्त करने के लिए वार्षिक सदस्यता (शुल्क रु500/- ) लेकर हमारा सहयोग करें

  • साथ ही अपने जिले से आजीविका के रूप मे स्वैच्छिक दुनिया समाचार प्रतिनिधिब्यूरो चीफरिपोर्टर के तौर पर कार्य करने हेतु भी हमें8318895717 पर संपर्क करें।