(लेख) साहित्यकारों का दायित्व

साहित्य एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपनी बात पूरी तरह समाज के सामने रख सकते हैं जो हम कविता, कहानी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।आज जिस तरह समाज में अपराध हो रहे हैं घर के भीतर या घर के बाहर मासूम बच्चियों, महिलाओं के साथ दुष्कर्म व हत्या.. यह गलत हो रहा है इसे नकार नहीं सकते। हर तरह के प्रताड़ना झेलनी पड़ रही आखिर क्यों?
रचनाकारों का कर्तव्य है अपनी लेखनी से अपनी कलम की धार से इस प्रकार की रचना करें जो समाज को बदलने में कारगर साबित हो। वर्तमान समय में साहित्यकारों को चाहिए कि अपने लेखन, अपनी भाषा से समाज के हालात को जन-जन तक पहुंचाकर हालत सुधारने में मदद करें।समाज में साहित्य का बोलबाला आज भी है।समाज में जो होता है उसे ही साहित्य में स्पष्ट करें पर  कुछ साहित्यकार सच लिखने से घबराते हैं जो गलत है। सच समाज के सामने लाना आपका दायित्व है अगर आपकी लेखनी से समाज महत्वपूर्ण कदम उठाता है तो इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी।
साहित्यकार को स्वतंत्र होकर हर समस्या को चाहे वह आतंकवाद, बलात्कार ही क्यों ना हो अपनी लेखनी से सबके आगे अपने विचार लिखना उनकी जिम्मेदारी है, जो उन्हें समझना होगा।हमसे समाज है तो समाज से हम हैं और उसमें एक साहित्यकार भी छुपा है,जिसे अपने स्वतंत्र लेखन से समाज में एक योगदान देना है।साहित्यकार अपने दायित्व अपनी जिम्मेदारी को समझें और यथार्थ चित्रण करें।


सत्य को उजागर करें और साहित्यकार की हर भूमिका में उच्चतम स्तर तक सहयोग कर समाज को सुंदर बनाने में मदद करें।समाज और साहित्य दोनों ही सब का मार्गदर्शक है। साहित्यकारों का महत्वपूर्ण दायित्व है अपनी लेखनी से समाज में एक क्रांति लायें। साहित्यकार अपने समाज को एक नई दिशा देने में अपना सहयोग दें क्योंकि साहित्य हमेशा ही हर कसौटी पर खरा उतरा है।साहित्यकार समाज में हो रही हर घटना तो नैतिक कर्तव्य समझकर स्पष्ट लिखें अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो कर सच्चे साहित्य के माध्यम से सबके सामने लाए। समाज को गुमराह होने से बचाएं। साहित्यकारों का दायित्व है कि वह हर विषय पर अच्छा सृजन कर समाज के सामने साफ सुथरे तरीके से बात रखें।साहित्य समाज का आईना है तो साहित्यकारों का दायित्व है कि स्वच्छ और सुंदर समाज में अपनी सुंदर सटीक लेखन  का सृजन कर जन-जन तक अपनी बात पहुंचा कर सुंदर समाज बनायें।
साहित्यकारों की भुमीका अहम है हमारे सुंदर समाज के लिए।



निक्की शर्मा रश्मि
मुम्बई मीरा रोड